सड़क हादसा में बाईक सवार अस्पताल कर्मी की मौत


मधुबनी
जिला के भैरबस्थान थाना क्षेत्र के नवटोलिया कट के पास एनएच 27 पर सड़क हादसा में बाईक सवार एक अस्पताल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गया। बताया जाता है कि जिला के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के ड्योढ़ गाँव निवासी 55 वर्षीय विश्व मोहन झा बाईक से राजनगर सीएससी ड्यूटी पर जा रहा था जैसे ही एनएच 27 पर नवटोलिया कट के पास सड़क क्रॉस कर रहा था इसी बीच दरभंगा तरफ से फूलपरास की ओर जानेवाली सड़क पर दरभंगा की ओर से आ रही एक कार ने जोड़दार की ठोकर मार दिया। जिसमें अस्पताल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल सुचना पर पुलिस ने घायल कर्मी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां ईलाज के दौरान मौत हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का हैलमेट बाईक में टांगा हुआ था। अगर हैलमेट पहने रहते तो जान बच सकती थी। वहीं पुलिस ने झारखंड नम्बर की कार को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया है।