नगर परिषद झंझारपुर में 38 साल बाद शुरू हुआ काली पूजा

झंझारपुर
नगर परिषद के कन्हौली महारानी पोखर स्थित काली मंदिर में 38 साल बाद फिर काली पूजनोत्सव की शुरुआत हुई। मौके पर 151 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पूजनोत्सव का उद्घाटन झंझारपुर नगरपरिषद झंझारपुर के मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, उपमुख्य पार्षद सबिया प्रवीण, वार्ड पार्षद रीना देवी, समाजसेवी बबलू शर्मा, संजीव महाजन, प्रकाश शर्मा, मो रहमतुल्लाह, आदि ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर उद्घघाटन किया। आयोजन कर्ता नवयुवक पूजा समिति ने सभी अतिथियों को पाग दोपता से सम्मानित किया। मंत्रोच्चारण के साथ 151 महिला और कन्याओं की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्री महारानी पोखर में ही जलग्रहण कर पुरानी बाजार होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, थाना चौक, राम चौक कन्हौली होते हुए पूजा स्थल पर पहुंचे। पूजा समिति के अध्यक्ष पवन मंडल ने बताया कि 38 वर्ष बाद पुनः काली पूजा हो रही है। पूर्व में सरपंच साहब गंगा विष्णु साह के नेतृत्व में काली पूजा का आयोजन किया जाता था। वर्ष 1986 के बाद से यह पूजा बंद हो गई। वर्ष 2024 में स्थानीय लोगों का प्रयास और युवाओं ने नवयुवक कमेटी का गठन किया और फिर से पूजा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी हुई।
