
कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
मधुबनी
जिला के अररिया संग्राम थाना पुलिस ने जिन्दा कारतूस के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अररिया संग्राम पुलिस थाना क्षेत्र के नवानी गाँव के पास एस एच 51 भरतही मोड़ के पास दिवा गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रहा था इसी बीच एक बाईक पर तीन युवक तमुरीया तरफ से आ रहा था। पुलिस को देखते ही भागने कि कोशिश करने लगा जिसे दे पुलिस बल ने पीछा कर बाईक रुकवा कर तीनों को तालासी लिया तो एक युवक के पेंट के पौकेट से दो 8 एमएम जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल तीनों युवक गिरफ्तार कर लिया। नाम पता पूछने पर थाना क्षेत्र के सिरखरिया गाँव निवासी 19 वर्षीय अमर कुमार मंडल, दयाकांत मंडल एवं एक 14 नवालिक लड़का बताया जाता है। पुलिस ने बाईक जब्त करते हुए मामला दर्ज करते हुए तीनों युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।