आमने सामने बाईक की टक्कर एक युवक की मौत
मधुबनी

जिला के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर चिरकुट्टा चौक के पास दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के केरवा गांव के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना दिपावली के देर शाम की बताई जाती है। जानकारी अनुसार दो बाईक के आमने सामने की टक्कर में एक बाईक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गया। अररिया संग्राम पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। यह घटना चिरकुट्टा एनएच 27 के समीप की बताई जाती है। घटना की पुष्टि अररिया संग्राम थाना अध्यक्ष बलवंत कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि झंझारपुर से फुलपरास जाने वाले लेन में चिरकुत्ता के समीप दो बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हुआ। जिसकी पहचान दरभंगा जिले के केरवा गांव निवासी मुर्वेश्वर यादव के 24 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार यादव के रूप में हुई। उसे तत्काल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे मधुबनी रेफर किया गया। मधुबनी सदर अस्पताल में ही उसके मौत होने की सूचना मिली है।