पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र प्रतिदिन कर रहे योगासन

सुबह और शाम चलाया जा रहा योग क्लास


झंझारपुर
विश्वनाथ ठाकुर ‘कन्हैया जी
अररिया संग्राम स्थित मधुबनी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अब प्रतिदिन योगासन भी करना होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एस के झा ने बताया कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ दिमाग होता है। और स्वस्थ दिमाग से पढ़ाई में मन लगेगा। इसी थीम को घ्यान में रखकर सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन योगासन कराया जा रहा है। सुबह के समय 7:00 बजे से 8:00 बजे तक और संध्या में 5:00 बजे से 6:00 बजे तक छात्र और छात्रों को अलग-अलग कमरे में योगासन कराई जाती है। फिलहाल फैकल्टी टीचर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर कुमारी शांभवी और प्रोफेसर दीक्षा रितेश छात्राओं को योगासन का ज्ञान दे रही है। जबकि इकोनॉमिक्स के फैकल्टी प्रोफेसर डॉक्टर इंद्रकांत भारती छात्रों को योगासन करवा रहे हैं। फैकल्टी प्रोफेसर खुद भी योगासन करते हैं और छात्र छात्राओं को अलग-अलग योगासन करवा रहे हैं। प्रिंसिपल श्री झा ने बताया कि जल्द ही योग टीचर को अलग से नियुक्त किया जाएगा। सभी छात्र को और छात्राओं को योगासन करने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। प्रयास यह है कि कॉलेज में आने वाले सभी को प्रत्येक दिन कम से कम 1 घंटे योग कराया जाए। ताकि उनका शरीर और मन दोनों स्वस्थ रह सके। कॉलेज में शुरू किए गए इस प्रकार की एक्टिविटी पर छात्र-छात्राएं भी आनंदित हो रही है और बढ़ चढ़कर योगासन क्रिया में भाग ले रही है।